MENU

सनबीन वोमेंस कालेज वरूणा में स्मार्टफोन कार्यक्रम खिले छात्राओं के चेहरे



 05/Mar/24

आज सनबीम वोमेंस कालेज वरूणा के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना के तहत अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी हिंन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मंडल, सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण अम्बरीष सिंह भोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं जिला मंत्री भाजपा कुलदीप सिंह थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजीव सिंह ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत वंदन एवं अभिनंदन किया। छात्राएं स्मार्टफोन वितरण को लेकर काफी खुश एवं उत्साहित दिखी क्योंकि आज स्मार्टफोन के माध्यम से किसी भी विषय का ज्ञान प्राप्त कर सकते है और अपनी भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।

कार्यक्रम में अम्बरीष सिंह भेाला ने अपने आर्शीवचन से छात्राओं को यह बताने का प्रयास किया कि स्मार्टफोन का सकारात्मक प्रयोग होने चाहिए क्योंकि इसका सकारात्मक प्रयोग ही हमारे जीवन की दिशा परिवर्तित कर सकता है और हमें सशक्त बनाने में योगदान दे सकता है कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस निति के साथ सरकार द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है आप सब उसका सकारात्मक प्रयोग करें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7684


सबरंग