थाना सिगरा पुलिस व एएनटीएफ इकाई वाराणसी व इकाई गाजीपुर की संयुक्ट टीम द्वारा अन्तर्राज्य मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 440 ग्राम मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर मय एक अदद मोबाइल फोन व नगद 2260/-रू0 बरामद किया है। बरामद मेफेड्रोन (MD) सफेद नशीला पाउडर की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2.5 करोड़ है।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस व एएनटीएफ इकाई वाराणसी व इकाई गाजीपुर की संयुक्ट टीम द्वारा मु0अ0सं0 0050/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिगरा कमि. वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त प्रेमचन्द्र तिवारी पुत्र स्व. राजपती तिवारी निवासी सुबाषपुर पोस्ट पाली थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 68 वर्ष को रेलवे स्टेशन शिव मंदिर के पास से दिनांक 03.03.2024 को गिरफ्तार किया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर खास कि सूचना के आधार पर थाना सिगरा पुलिस व जनपद वाराणसी एएनटीएफ इकाई व जनपद गाजीपुर एएनटीएफ इकाई के संयुक्त टीम द्वारा कैन्ट रेलवे स्टेशन शिव मन्दिर के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उसके पहने पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद वन प्लस रंग हल्का हरा IMEI 865952067776456/6449 तथा शर्ट की जेब से 500 की 4 नोट, 200 की 1 नोट , 50 की 1 नोट व 10 की 1 नोट कुल 2260 जो अपने स्वंय का बता रहा है तथा हाथ में लिये नीला व सफेद धारी धार रंग का बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें रखा एक सफेद पन्नी में मेफेड्रोन/सफेद पाउडर बरामद हुआ। बरामद नशीला पाउडर का उपरोक्त व्यक्ति से नशीला पाउडर रखने के सम्बन्ध में वैध प्रपत्र मांगे गये तो दिखाने से कासिर रहा और बार बार अपनी गलती के लिये माँफी मांग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति को उसके जुर्म धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध है का बोध कराते हुये हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामदशुदा माल को का0 अमित कुमार चौरसिया से सरकारी गाड़ी में रखे इलेक्ट्रानिक तराजू मंगा कर वजन किया गया तो पन्नी सहित कुल 440 ग्राम पाया गया। बरामद माल को एक सफेद कपड़े में रखकर सिल सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया तथा मोबाइल व रुपया को हम लोगों के पास पहले से मौजूद एक सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बे में रखर सर्व मुहर कर नमूना मुहर तैयार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उनि. कुलदीप कुमार मिश्रा, शिवम्, सुरेश गिरि, हेका आनन्द कुमार सिंह के साथ अन्य टीम रही।