MENU

बरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित दिव्यांग चेतना विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न



 02/Mar/24

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के महिला कल्याण संगठन द्वारा दिव्यांगजन के लिए संचालित चेतना विद्यालय का वार्षिकोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर  डा. पूनम सिंह खरवार ने पुष्प गुच्छ देकर बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा पांडा का स्वागत किया। अध्यक्ष ने दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर कार्यक्रम का रंगारंग शुभारम्‍भ करते हुए विद्यालय प्रबंधन को शैक्षिक गुणवत्ता बनाए रखने का आह्वान किया। संगठन की सदस्य व काशी हिदु विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा० पूनम सिंह ने दिव्यांगजनो के स्वावलंबन एवं रोजगारउन्मुख शिक्षा के लिए महिला कल्याण संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि शिक्षा व्यक्तित्व व समग्र विकास के लिए अतिआवश्यक है तथा इस दिशा में शिक्षकों की गुणवत्ता के लिए स्पेशल बीएड कोर्स चलाया जाता है ताकि इन दिव्यांग बच्चों पर विशेष कौशल के साथ शिक्षा प्रदान किया जा सके। रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिव्यांग बच्चों ने सबका दिल जीत लिया।

कल्याण संगठन की सचिव श्रीमती मधु शुक्ला,श्रीमती सुनीता शुक्ला  सदस्यगण डा. पूनम सिंह, श्रीमती सुनीता कुमारी के अतिरिक्‍त विद्यालय के अध्यापक एवं सहयोगी कर्मचारी तथा जन संपर्क विभाग ने सक्रिय रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2083


सबरंग