MENU

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर और माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला मॉलेक्युलर टूल्स एंड टेक्निक्स हुआ  सम्‍पन्‍न



 28/Feb/24

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर और माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला मॉलेक्युलर टूल्स एंड टेक्निक्स का आज सफल समापन हुआ।कार्यशाला का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक सनबीम कॉलेज भगवानपुर परिसर में किया गया।कार्यशाला के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गोपाल नाथ, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एवं प्रोफेसरनीरज मेहता, भौतिकी विभाग, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी थे। कार्यशाला में भाग लेने आये वाराणसी के विभिन्न कॉलेजो के छात्रों ने डीएनए प्लाजमीड आइसोलेशन आरएनए एक्सट्रैक्शन एवं जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस तकनीककोसीखा और अपना ज्ञानवर्धन किआ। कार्यशाला का सफल आयोजन संयोजक डॉक्टर अरुण कुमार उपाध्यायएवं डॉक्टर एकता शुक्लाके मार्गदरशन में हुआ।बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के विख्यात प्रोफेसर द्वारा फॉरेंसिक साइंस एवं मैटेरियल साइंस पर व्याख्यान दिया गया। सनबीम एजुकेशन ग्रुप की डायरेक्टर भारती मधोक ने कहां की इस कार्यशाला से प्रतिभागियों के करियर में उन्नति होगी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कार्यशालय में आये हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और अपने सम्बोधन में छात्राओं को अकादमिक शिक्षा में आगे बढ़ने और उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव प्राचार्य डा.विभा श्रीवास्तव भी उपस्थित रही।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6489


सबरंग