MENU

वन स्टॉप सेंटर वाराणसी के जनप्रतिनिधियों की पब्लिक मीटिंग, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा कन्या जन्मोत्सव केंद्र एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना फैसिलिटेशन सेंटर का किया गया उद्घाटन



 28/Feb/24

आज दिनांक 26 फरवरी 2024 वन स्टॉप सेंटर वाराणसी में जनप्रतिनिधियों की पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या का स्वागत पुष्प  देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण  पांडे द्वारा किया गया। जिला प्रोबेशनअधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप  सेंटर के माध्यम से महिलाओं बालिकाओं को प्रदत  सुविधाओं  मेडिकल की सुविधा, काउंसलिंग की सुविधा, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, आश्रय की सुविधाकी विस्तृत जानकारी दी गई एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया जैसे विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,  आदि, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा अपने अनुभव भी साझा किए गए। 

महिला कल्याण विभाग के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव केंद्र एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधाकर शरण पाण्डेय, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक श्रीमती रश्मि दुबे, वन स्टॉप सेंटर के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिका शिशुओं को बेबी किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1374


सबरंग