MENU

02 नफर अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 315 बोर के 02 अवैध तमंचा बरामद



 28/Feb/24

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.02.2024 को उ०नि० अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा व हमराह पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों को अवैध देशी तमंचों के साथ सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से हिरासत में लिया गया जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नही कर सके। पकड़े गये व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण में 25 वर्षीय पिन्टु कुमार बिन्द पुत्र सिद्धु बिन्द निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार व 20 वर्षीय सुजीत पटेल पुत्र स्व0 लव सिंह निवासी ग्राम केशरी पोस्ट छोटका अमाँव थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार है।
दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी 26/02/2024 को  समय 23.40 बजे किया गया, जिनके पास से 1-1 अदद तमंचा 315 बोर के साथ ही एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे चेसिस नम्बर MD6256K25P3605937 बिना कागजात के बरामद किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वाराणसी कमिश्नरेट के लंका थाने से प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ०नि० श्री अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवा, का० सतीश कुमार, रामसुरेश यादव, वीरेन्द्र यादव,अमित कुमार शुक्ला,सूरज कुमार भारती व हे०का० जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8394


सबरंग