MENU

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर भगवानपुर और माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मॉलेक्युलर टूल्स एंड टेक्निक्स का आयोजन



 26/Feb/24

सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन भगवानपुर और माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला मॉलेक्युलर टूल्स एंड टेक्निक्स का आयोजन 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक सनबीम कॉलेज भगवानपुर परिसर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। कार्यशाला की मुख्य अतिथि प्रोफेसर इडा तिवारी हेड फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी थी।कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर अरुण कुमार उपाध्याय ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य रूप से डीएनए प्लाजमीड आइसोलेशन आरएनए एक्सट्रैक्शन एवं जेल इलेक्ट्रोफॉरेसिस तकनीकको छात्रों को बताया जाएगा इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के विख्यात प्रोफेसर द्वारा फॉरेंसिक साइंस एवं मैटेरियल साइंस पर व्याख्यान भी दिया जाएगा। सनबीम एजुकेशन ग्रुप की डायरेक्टर भारती मधोक ने कहां की इस कार्यशाला से प्रतिभागियों  के  करियर में उन्नति होगी। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता ने कार्यशालय में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर सनबीम कॉलेज फॉर वूमेन की प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव प्राचार्य विभाग श्रीवास्तव भी उपस्थित रही। कार्यशाला के संयोजक डॉ अरुण कुमार उपाध्याय एवं डॉक्टर एकता शुक्ला थी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7663


सबरंग