वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग एवं पर्यटन विभाग द्वारा विश्व बैंक साहयतीत प्रो-पूरा परियोजना में चल रहे कार्यों का विश्व बैंक अधिकारियो द्वारा टूरिस्ट बंगलो सारनाथ मे वेंडरो के साथ वार्ता कर उनकें समस्यायो का समाधान किया गया। साथ ही सारनाथ स्थित सुल्तानपुर एवं सिंहपुर ग्राम मे विभिन्न समूह जैसे-सखी स्वयं सहायता समूह, चंदा स्वयं सहायता समूह, भगवान बुद्ध स्वयं सहायता समूह, दुर्गा स्वयं सहायता समूह, माँ स्वयं सहायता समूह लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह, की महिलाओं जिसमें हस्तशिल्प शिल्पीयों, एवं कलाकारों यथा सिल्क एवं जरी बुनकर, बीड शिल्पी, मिट्टी के शिल्पकार, काष्ठ कला शिल्पकार इत्यादि से विचार विमर्श किया गया।
जिसमें महिलाओं ने परियोजना से हो रहे विभिन्न प्रकार के लाभों को भी साझा किया। बेसिक्स लिमिटेड कि टीम लीडर चंद्रा कार्की द्वारा जानकारी दी गयी कि सुल्तानपुर ग्राम में कुल 120 महिलाओ को बीएचयू कि सहायता से मिट्टी के बर्तन, दिया व खोजवां ग्राम में 40 महिलाओ को रुद्राक्ष, वुडेन क्राफ्ट से सम्बंधित तथा 319 वेंडरो को व्यावहारिक परिवर्तन, डिजिटल व इनकम इंहासमेंट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया है। विश्व बैंक की तरफ से सुल्तानपुर मे क्रशर मशीन एवं सिंहपुर मे बीड्स ड्रिलिंग मशीन व शिलाई मशीन भेट स्वरुप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्टेफानिआ अबारकेली (टीम टास्क लीडर वर्ल्ड बैंक), सोनहवा पीटर (एनवायरनमेंट एक्सपर्ट वर्ल्ड बैंक), संजय सक्सेना (टीम मैनेजर फ्रॉम वर्ल्ड बैंक), ओपी श्रीवास्तव (एसपीसीयू), एलबी दुबे (टीएसयू), अवर अभियंता शिवाजी मिश्रा, अमन साहू (वीडीए) आदि लोग उपस्थित रहे।