मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील कुमार पटेल, विधायक रोहनिया द्वारा उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में मोटे अनाज की खेती करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जिसमें उन्होंने उपस्थित किसानों को मोटे अनाज की विशेषता जैसे उसमें कम पानी में उत्पादन अधिक उत्पादन होता है इत्यादि तकनीक बिंदु पर किसानों के बीच में चर्चा किया.
डॉक्टर सुनील कुमार गोयल द्वारा किसानों को मोटे अनाज में किस प्रकार से मूल्य संवर्द्धन करके अपने उत्पाद को कैसे ज्यादा लाभकारी बना सकते हैं उसमें मुख्य रूप से तकनीकी बिंदु में उन्होंने वर्तमान समय में कई संस्थाओं द्वारा कम लागत में मोटे अनाज की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के विषय में भी किसानों से चर्चा किया उनके द्वारा किसानों को यह भी विश्वास दिलाया गया कि उनका उत्पाद यदि कहीं नहीं बिक रहा है तो वह उनसे भी संपर्क कर सकते हैं मार्केटिंग इत्यादि बिंदुओं पर विशेष रूप से चर्चा के।
डॉक्टर कुलदीप सिंह द्वारा मोटे अनाज की वैज्ञानिक खेती जिसमें विशेष रूप से ज्वार बाजरा एवं सवा के विषय में विस्तार रूप से चर्चा किया जिसमें उनके खेती में होने वाले तकनीकी बिंदु जैसे बुवाई करें कब सिंचाई करें इसके विषय में किसानों को बताएं।
स्वामी शरण कुशवाहा जी द्वारा वाराणसी में जनपद वाराणसी में चल रहा है जैविक खेती के विषय में किसानों को विस्तृत रूप से चर्चा किया उसमें कैसे वह वीजाअमृत जीवामृत इत्यादि बनाकर अपनी खेती की लागत को कम से कम कर सकते हैं इसके साथ-साथ उन्होंने जैविक काशी ब्रांड के विषय में भी किसानों को बताया कि कैसे वह इस ब्रांड से जोड़कर अपने उत्पाद की अच्छे से अच्छी मूल्य को प्राप्त कर सकते हैं।
अखिलेश कुमार सिंह उप कृषि निदेशक निदेशक द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा में चल रहे सभी योजनाओं जिसमें के विशेष रूप से पीएम किसान के विषय में किसानों को बताया उनके द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी गई कि वर्तमान में ई केवाईसी का कार्यक्रम जोरों शोरों से ग्राम में चल रहा है जिन किसान भाइयों द्वारा ई केवाईसी अभी तक नहीं कराई गई है उनकी 16वीं किस्त नहीं जा पाएगी अतः उन्होंने उपस्थित सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया कि उनके ग्राम सभा में ऐसे किस जिनकी खेती केवाईसी नहीं हुई है तत्काल जन सेवा केंद्र पर जाकर उन किसानों का यह केवाईसी करने हेतु प्रेरित करें।
अन्य वक्ता के रूप में अश्वनी सिंह द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना जिसमें विशेष रूप से सोलर पंप के विषय में किसानों को बताया धन्यवाद ज्ञापन उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कुमारी निरुपमा सिंह द्वारा किया गया मेले में विनय कुमार सिंह वरिष्ठ प्राधिक सहायक निशांत मिश्रा देवासिश सिंह अनिल कुमार मौर्य मुकेश कुमार मौर्य फूलघर प्रसाद इत्यादि कृषि विभाग के कार्मिक के साथ-साथ नमामि गंगे संस्था से अखिलेश तिवारी अर्पित सिंह ऋषिकेश सिंह देवेश नगर देवेश नगर इत्यादि लोग उपस्थित रहे के साथ-साथ सैकड़ो संख्या के संख्या में किसान उपस्थित रहे