MENU

'टाइम-कैप्सूल' के जरिये वर्तमान शिक्षा प्रणाली को देख सकेगी आने वाली पीढ़ी : डॉ. प्रदीप 'बाबा' मधोक



 20/Feb/24

'डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एण्ड हॉस्टल रोहनियाँ, वाराणसी' के मल्टी परपज हॉल में 'टाइम-कैप्सूल' के उ‌द्घाटन समारोह हेतु आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। उक्‍त वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप 'बाबा' मधोक ने कहा कि मैं आप सभी को यह बताते हुए बड़े हर्ष एवं गर्व का अनुभव कर रहा हूँ कि 'टाइम कॅप्सूल' का उद्घाटन दिनांक 21 फरवरी 2024 दिन बुधवार को डैलिम्स सनबीम स्कूल्स के रोहनियाँ शाखा में करने जा रहे हैं, जिसमें भावी पीढ़ी के लिए डेलिम्स सनबीम स्कूल की यादें, दस्तावेज, तस्वीरें, कलाकृतियाँ, विद्यार्थियों की अनेकानेक गतिविधियाँ एवं वर्तमान शिक्षा प्रणाली तथा अन्य लोगों के दस्तावेजों को शामिल किया गया। इससे आने वाली पीढ़ी यह जान सकेगी कि पहले किस प्रकार की शिक्षा प्रणाली, गतिविधियाँ होते थे। यह कैप्सूल अगले सौ वर्षों के बाद यानि सन् 2124 में खोला जाएगा।

इसी क्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने संस्था के अध्यक्ष महोदय से टाइम कैप्सूल के विषय में विभिन्न प्रश्नों के माध्यम से जानकारियाँ हासिल की।

अंत में संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पत्रकार बंधु काशीवासियों के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के जनसमूह को इस महत्वपूर्ण विषय को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से अवश्य पहुंचाएँगें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5746


सबरंग