MENU

अपार्टमेंट की छत से गिरकर बच्चे की मौत मामले में बिल्डर नूर आलम के खिलाफ चेतगंज थाने में दर्ज हुआ FIR



 20/Feb/24

वाराणसी। वाराणसी के हबीबपुरा, मंसाराम फाटक स्थित एक अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाते समय जमीन पर गिरकर नौ वर्षीय मासूम की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना के मामले में चेतगंज थाने में बिल्डर नूर आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चेतगंज थाने के पुलिस रिस्पांस व्हीकल में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात मासूम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमे की कार्रवाई की है। मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार यादव सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना के टेढ़ा, बघाड़ू गांव के मूल निवासी हैं। पुलिस को बताया कि उनका बेटा अभिनव यादव रविवार दोपहर पांच मंजिला अपार्टमेंट की छत से जमीन पर गिर पड़ा। मंडलीय अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमलेश ने कहा कि बिल्डर नूर आलम द्वारा अपार्टमेंट में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है। इसमें घोर लापरवाही बरती गई है। बिल्डर से अनुरोध भी किया गया था कि सुरक्षा मानकों पर वह गंभीरता से ध्यान दे। बावजूद कुछ नहीं किया गया। इंस्पेक्टर चेतगंज डॉ. आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पोस्टमार्टम के बाद मासूम अभिनव के शव की अंत्येष्टि सोमवार को मणिकर्णिका घाट पर की गई। बिलखते हुए पिता कमलेश ने मुखाग्नि दी। शोक संवेदना जताने के लिए एसीपी चेतगंज नीतू और इंस्पेक्टर चेतगंज डॉ. आशीष कुमार मिश्र के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2410


सबरंग