MENU

बीएचयू कैंप्‍स में तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



 19/Feb/24

वाराणसी। विद्या की राजधानी कही जाने वाली काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र की दुर्घटना की अफवाह फैलाकर कूलपति परिसर में तोड़फोड़ करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 12 नामजद तथा 200 अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत, 07 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिया है व अन्य अभियुक्तगण की सरगर्मी से तलाश जारी है।

थाना प्रभारी लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.02.2024 को बीएचयू परिसर में मारपीट तोड़-फोड़ व हूडदंग की घटना में संलिप्त कुल 07 नफर अभियुक्तगण को थाना लंका पुलिस टीम ने नरिया तिराहे के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गये आरोपियों में  सूरज कुमार उरांव पुत्र गंगाविष्णु, उम्र करीब 19 वर्ष, अमिया संकेत कुमार खुंटिया पुत्र अशोक कुमार खुंटिया, 21 वर्ष, अभिषेक कुमार पुत्र राजकुमार 23 वर्ष, सम्भव कौशिक पुत्र संजय कुमार सिंह 19 वर्ष, यशवर्धन राज पुत्र राजेश मिश्र 20 वर्ष,  प्रत्युष कुमार पुत्र राजेन्द्र यादव 21 वर्ष हैं। अन्‍य की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि संतोष कुमार यादव,       का. यतेन्द्र कुमार, चंदन गौतम, विजय शुक्ला, राम सुरेश, सुजीत सिंह, विमल कुमार, आशीष कुमार तिवारी, ऋषितोष राय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7215


सबरंग