MENU

2047 तक विकसित देश बनेगा भारत : हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी



 19/Feb/24

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी जनपद के उत्कृष्ट मेधावी व नेहरु युवा केन्द्र द्वार आयोजित विषय “@विकसित भारत 2047” के भाषण प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस प्रकार से बदल रहा है और विगत 10 सालो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे विकास की गाथा लिख रहा है। मुझे कहने मे कोई गुरेज नही है कि 2047 तक देश अमेरिका, चीन व रुस जैसे विकसित राष्ट्र की अगली पंक्ती में खड़ा दिखेगा और होगा भी क्यो नही क्योकि किसी देश की तरक्की में युवाओं, महिलाओं, किसानो की ही भूमिका अहम होती है। आज जिस तरह से सड़को, रेलवे रोडवेज स्कूल आदि की कायाकल्प हो रहा है, आने वाले समय में भारत तरक्की का एक नया आयाम लिखेगा। भाषण प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रूप में जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र पाल, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवक लियाकत अली, राहुल सिंह निदेशक, पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉ दयाराम विश्वकर्मा और आश्वनी त्रिपाठी ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई। जिसमे चार जनपदों के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद के युवाओं ने हिस्सा लिया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक शाहू ने ज्यूरी मेंबरों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

वहीं प्रतियोगिता में वाराणसी से रतन कुमार प्रथम, आदित्य शंकर मिश्रा द्वितीय, चंदौली से शिवम राय प्रथम, अमिश कुमार द्वितीय, सोनभद्र से अर्पित देव पांडेय प्रथम, कुमारी आशा द्वितीय, मिर्जापुर से दिपाशु प्रथम और आंचल यादव द्वितीय रहीं। उप निदेशक अनिल कुमार सिंह की ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5315


सबरंग