MENU

शाही अन्‍दाज में आयुष की हुई अक्षता



 17/Feb/24

सूबे के कद्दावर मंत्री रविन्‍द्र जायसवाल के सुपुत्र का विवाह शाही ठाठ-बाट के साथ 6 फरवरी  को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सम्‍पन्‍न हुआ।

नागपुर के प्रतिष्ठित व्‍यवसायी अरुण कुमार जायसवाल एवं जयश्री जायसवाल की सुपुत्री अक्षता को बेहद रुमानी माहौल में आयुष ने अपनी जीवन संगनी चुना। राजा की आयेगी बारात-रंगीली होगी रात को अक्षरश: जीवन्‍त कर देने वाले इस समारोह ने सचमुच सबके मन को मगन कर दिया। चार दिवसीय वैवाहिक उत्‍सव की फेहरिश्‍त में सबसे पहले 5 फरवरी को मेहन्‍दी की रस्‍म सनसेट पेटीयू पर सम्‍पन्‍न हुई और उसी दिन शाम को लेकसाईड गार्डेन से हुए संगीत में परिवार और मित्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया। अगले दिन यानि 6 फरवरी को वैवाहिक कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुए। जिसमें सेहराबन्‍दी और बारात के उत्‍सव सूर्यगढ़ पैलेस के चम्‍पा गार्डेन से प्रारंभ हुए। हाथी, घोड़े, ऊॅट और पारम्‍परिक राजस्‍थानी लिबास में सजे कलाकारों की प्रस्‍तुतियों के बीच चि.आयुष जब विन्‍टेज कार पर सवार हो कर अपनी दुल्‍हनियां लेने निकले तो ये अहसास हुआ कि ये विवाह भव्‍य महल में आधुनिक राजकुमार का हो रहा है। महल के मुख्‍य पोर्च पर जयमाल की रस्‍म अदा की गयी और बावड़ी पर सात फेरे सम्‍पन्‍न हुए।

हुनर और अदाकारी से सजी शाही बारात और विवाह में जहॉं एक तरफ ढेढ राजस्‍थानी फोक लांगा ग्रुप ने पेश किया वही मिट्टी की सोंधी सुगन्‍ध को गोतो के जरिये मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर ने माहौल में रंग घोल दिया। बारातियों का स्‍वागत भी शाही अन्‍दाज में पुष्‍प वर्षा से किया गया । मन मगन करने वाले सूफी संगीत ने तो मानो माहौल ही रंगगीन कर दिया। मूनलाईट के सिम्‍फनी बैण्‍ड ने उत्‍सव को ऊर्जा से भर दिया। वर-वधू को आशीर्वाद देने स्‍वंय महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री की मौजूदगी तो थी ही साथ ही महाराष्‍ट्र के वन पर्यावरण मंत्री और एम.आर.के सीएमडी की उपस्थिति भी विशेष उल्‍लेखनीय थी।

10 फरवरी को वाराणसी में सम्‍पन्‍न हुई आशीर्वाद गोष्‍ठी में बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर लारा फार्म हाउस पर भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिर, दयालु सहित वाराणसी के तमाम आला अधिका‍रियों, गणमान्‍य नागरिकों एवं पत्रकारों ने पहुँच कर नवयुगल को आशीर्वाद दिया।

वैवाहिक समारोह के बाद सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंत्रीजी के आवास पर पहुँच कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।    


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4115


सबरंग