MENU

क्षत्रिय धर्म संसद एनआरसी सीएए का प्रचार प्रसार करेगा

प्रतिमा पाण्डेय

 25/Dec/19

वाराणसीl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में पहली बार क्षत्रिय धर्म संसद, काशी का आयोजन 25 दिसंबर को किया गया l यह कार्यक्रम संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर वाराणसी में सुबह 11:00 बजे से आरंभ हुआ इसमें भाग लेने के लिए गुजरात से बारह सौ प्रतिभागी स्पेशल ट्रेन से जयेंद्र सिंह जडेजा के नेतृत्व में आये इस धर्म संसद में एनआरसी और सीसीए जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के प्रचार-प्रसार के बारे में भी विचार-विमर्श किया किया गया l कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। डॉ रमेश कुमार सिंह जनसंपर्क मीडिया प्रभारी क्षत्रिय धर्म संसद काशी ने मंच से देश भर से आए हुए सभी क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों श्री राम का शपथ दिलाते हुए यह कहां की आप शपथ ले कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक के क्षत्रिय धर्म संसद की आवाज बनेंगे।इस प्रस्ताव का सभी लोगों ने एक स्वर से समर्थन किया।मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह माननीय सांसद राज्यसभा बिहार सरकार ने कहा कि आज क्षत्ररी समाज को एकजुट होने की जरूरत है जब भी देश की सुरक्षा खतरे में आती है और निश्चित रूप में क्षत्रियों की अपनी भूमिका समाज के प्रति बन जाती है।साथ ही साथ शक्तियों को एकजुट होने के लिए आवाहन भी किया। विशिष्ट अतिथि के अगले कड़ी में प्रोफेसर पीएन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने कहा कि आज देश को एकजुट होकर एनआरसी एवं सीए कानून को लेकर जो देश में भ्रांतियां फैली हुई हैं छतरी समाज कार्य दायित्व बनता है कि और समाज में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करें। जब कभी नहीं देश में बलिदान और त्याग का इतिहास पढ़ा जाता है तो क्षत्रिय समाज की भूमिका सर्वोपरि देखा जाता है इसलिए आज हम आप को संगठित होकर राष्ट्र धर्म के पथ पर चलकर देश को शक्तिशाली बनाने का कार्य करना चाहिए। विशाल सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि क्षत्रिय समाज अस्तित्व को समझें और उसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। पीके जडेजा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात ने कहा कि क्षत्रिय समाज आज क्षत्रिय समाज को एकजुट होने की जरूरत है और साथ ही साथ नशा मुक्त समाज की परिकल्पना करने की बात कहा श्रीमती दशरथ परमार प्रदेश अध्यक्ष अखिल गुजरात राजपूत महिला संघ ने कहा कि आज क्षत्रियों को पूरा रानी लक्ष्मीबाई पद्मावती बनने की जरूरत है जब जब देश में महिलाओं के साथ अत्याचार एवं दुर्व्यवहार हुआ है तो महिलाएं सोता ही आगे आकर कमान संभाली है आज क्षत्राणी की जिम्मेदारी होती है समाज की सभी महिलाओं को शस्त्र विद्या की प्रशिक्षण दें। रणविजय सिंह अध्यक्ष आयोजन समिति ने अपने अपने संबोधन में कहा कि अब क्षत्रिय समाज एक मंच पर आकर देश की उन्नति में अपना सहयोग दें। सभी देश से आगे आए हुए 200 पंजीकृत क्षत्रियों के संगठन के प्रतिनिधियों का स्वागत करती हुए राहुल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय धर्म ही राजधर्म है अतः: क्षत्रियो का यह नैतिक दायित्व है कि समाज में समरसता लाने के लिए आज क्षत्रिय समाज एकजुट होकर देश को एक नई पहचान देने में अपनी भूमिका निभाए चेतन सिंह सदस्य विधान परिषद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्षत्रिय समाज के शिक्षकों की भूमिका है कि वह समाज को शिक्षित करें कथादेश में ऐसे छात्रों का निर्माण करें जो देश की उन्नति में आम भूमिका निभा करें आप निश्चित रूप में देश कि तमाम क्षत्रिय समाज के लोगों ने देश-विदेश में अपनी भूमिका निभा रहे हैं आर्य जरूरत है कि वह सभी भारत देश के लिए वचनबद्ध हो। सुखदेव सिंह वंशी अध्यक्ष करणी सेना ने कहा कि अस्वीकार नहीं किया जाएगा कि फिल्मों में क्षत्रिय समाज को जो विलेन के रूप में दिखाया जाता है इस पटकथा पर विराम लगने चाहिए फिल्म जगत के लोगों ने निश्चित रूपों में क्षत्रिय समाज की इतिहास को तोड़ मरोड़ कर समाज के सामने प्रस्तुत करते रहते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। गंगे हंस जी संत शिरोमणि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देश के सभी क्षत्रियों को एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए वचनबद्ध किया साथ ही साथ क्षत्रिय समाज को आने वाले अनेक समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि आज निश्चित रूप में हम लोगों को एकजुट होकर इन समस्याओं से निदान पाने की जरूरत है। सभी क्षत्रिय प्रतिनिधियों को यथार्थ गीता वितरित किया गया।कार्यक्रम का आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रो गुरु प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष समिति ने किया तथा संचालन डॉ राम सुधार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन रणवीर सिंह अध्यक्ष आयोजन समिति क्षत्रिय धर्म संसद काशी ने किया। जयदेव सिंह जडेजा अध्यक्ष क्षत्रिय धर्म संसद डॉ अरविंद सिंह अजय सिंह तथा संगठन के लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

अधिवक्ताअहमदाबाद राजेंद्र सिंह डॉक्टर संजय सिंह गौतम और संचालन समिति के अध्यक्ष इस मौके पर प्रोफेसर अमरेंद्र प्रताप सिंह अमरकंटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी , प्रोफ़ेसर आरपी सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह डॉ रवि प्रसाद सिंह सिंह डॉ राम कीर्ति सिंह ठाकुर को सिंह प्रोफेसर पीके सिंह,राजबहादुर सिंह मौजूद रहेl

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4267


सबरंग