वाराणसी। जनपद में पेयजल, सड़क, सीवर, जल निकासी आदि समस्याओ के समुचित निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिगम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, सीवरेज जल निकासी हेतु नाली आदि से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनका फौरी तौर पर समुचित निस्तारण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में संबंधित जोनल अधिकारी, विकास प्राधिकरण उक्त समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित कराएं। जहां भी नाली, सीवर का निर्माण कार्य लंबित है उसे अविलंब पूरा कर लिया जाए तथा खंड विकास अधिकारी, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभाग सड़कों को अविलंब ठीक करा ले। उक्त कार्यों में शिथिलता कदापि न बरती जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी सदर, सचिव विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, संबंधी खंड विकास अधिकारी गण, जल संस्थान, जलनिगम, पी डब्ल्यूडी, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।