वाराणसी। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित "मिलन समारोह" कार्यक्रम में विपक्षी दलों के 500 से भी अधिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। ढोल नगाड़ों एवं गाजे बाजे के साथ भाजपा में शामिल होने के लिए लोगो का समूह आने का सिलसिला काफी देर तक जारी रहा,पूरे रोहनिया विधानसभा क्षेत्र सहित क्षेत्रीय कार्यालय पर उत्सव का माहौल था।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सपा, बसपा व कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नगर निगम के वर्तमान व पूर्व के पार्षद, प्रधान, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्य आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम को "मिलन समारोह" संबोधित करते हुए क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भाजपा की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर विपक्षी दलों के 500 से भी ज्यादा लोगों ने आज भाजपा का दामन थामा। जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि मोदी सरकार "सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को अपनाकर सबका विकास कर रही है। कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र विकास की गंगा चहुं ओर बह रही है। मोदी सरकार में युवा,महिला,किसान,नौजवान सहित सभी वर्गों के उत्थान को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं जिसका सीधा लाभ सभी वर्ग को बिना भेदभाव के मिल रहा है। कहा कि मोदी सरकार की नीति और नीयत दोनों स्पष्ट हैं जबकि विपक्षी नेताओं के पास न तो नीति है,न ही नियत है और न ही नेतृत्व है।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रमुख लोगों में रामचरित्र पटेल, अनिल पाल, सुरेंद्र राजभर, जैकेश मौर्य, मड़ौली पार्षद मोतीलाल पटेल, छित्तूपुर पार्षद अंजनी पटेल, महेंद्र पटेल, सुरेश पटेल, आनंद पटेल, राजकुमार राम, रमेश कुमार पटेल, महेश प्रजापति, राजेश सिंह, विनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेल, आनंद पटेल सहित कई पूर्व प्रधान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सपा, बसपा एवं कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा सीर गोवर्धन के यादव समाज, पटेल समाज एवं दलित समाज के सैकड़ों युवा भाजपा में शामिल हुए। साथ ही वरिष्ठ वकील माधुरी वर्मा व रिटायर प्रोफेसर विशाल पांडेय भी भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मोर्या, सुरेंद्र पटेल, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, दिनेश मोर्या, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।