MENU

बरेका के तत्वाधान में संचालित शिवांशी फिटनेस जोन का वार्षिकोत्सव संपन्न



 11/Feb/24

संस्थान बरेका के तत्वाधान में संचालित शिवांशी फिटनेस जोन का वार्षिकोत्सव संस्थान हाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष संस्थान एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ,उत्पादन व विपणन सुनील कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुलिका सिंह,  तथा  उपाध्यक्ष संस्थान एवं वरिष्ठ कर्मिक अधिकारी ,मुख्यालय राजकुमार गुप्ता  रहे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिवांशी फिटनेस जोन बरेका महिला कर्मचारी एवं उनके आश्रित हेतु एक उत्तम कार्य कर रहा है। महिलाएं व बच्चिया वर्कआउट कर अपने को स्वस्थ रखें। यदि घर की महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो वह घर बहुत अच्छे ढंग से संचालित होगा। आज जो कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वह बहुत ही सराहनीय रहे। संस्थान बरेका की इस तरह की गतिविधिया बहुत उत्तम है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। तत्पश्चात शिवांशी फिटनेस जोन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सर्वश्री एस के सिंह ,अरविंद तिवारी ,अभिषेक उपाध्याय, मुकेश डहेरिया, त्रिलोक सिंह बेदी, मिथिलेश, राजकुमार, मनोज सिंह, राहुल यादव, आनंद राय, रमेश चंद जैसल, अखिलेश कुमार, रविंद्र प्रसाद यादव इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान बरेका द्वारा संचालित रोलर स्केटिंग अकैडमी के प्रशिक्षु जो भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा जारी 2023 के टॉप स्केटर ऑफ इंडिया की सूची में आए है, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
 (1) इशिका उपाध्याय- पांचवी रैंक( पूरे महिला वर्ग में)
 पहली रैंक( 5 से 7 वर्ष में)
(2) अक्षय दीप उपाध्याय-दूसरी रैंक ( 5 से 7 वर्ष में )
(3) स्तुति स्वरा- 11th रैंक (9 से 11 वर्ष में )
(4) विनायक गुप्ता- 12th रैंक ( 9 से 11 वर्ष में )

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आलोक कुमार सिंह, सचिव संस्थान ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बिंदु सिंह संचालिका शिवांशी फिटनेस जोन ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन करुणा सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3167


सबरंग