MENU

यूपी के बजट का भाजपाजनों ने किया स्वागत



 06/Feb/24

बजट युवा, महिला, किसान एवं गरीब को सशक्त और सक्षम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा : दिलीप पटेल

वाराणसी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत बजट का भाजपाजनों ने स्वागत किया है मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने आज उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि इस बजट के माध्यम से हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकासके लक्ष्य को चरितार्थ किया है। कहा कि यह बजट युवा, महिला, किसान व गरीब को सशक्त और सक्षम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7,36,437 करोड़ का शानदार बजट, उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करने वाला है।  भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में वाराणसी में 400 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराए जाने का निर्णय सराहनीय एवं स्वागत योग्य कदम है।

स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, नवीन कपूर, संजय सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि आज प्रस्तुत बजट प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास का बजट है किसानों, महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रख कर अनेक योजनाएं सरकार ने बनाई है और पर्याप्त बजट दिया है यह प्रशंसनीय है बनारस के लिए बड़े मेडिकल कालेज का प्रावधान स्वागत योग्य है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5069


सबरंग