पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय विशाल खेलकूद प्रतियोगिता ‘ किड्स ओलम्पिक ‘ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरमैन स्नेहा उपाध्याय व विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने मशाल जलाकर किया। इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यालयों के नर्सरी से कक्षा 8 के 3600 से अधिक छात्र-छात्राएं कैरम, शतरंज, रस्साकशी, स्किपिंग, खो–खो, बैण्डमिण्टन, स्केटिंग,एथेलेटिक्स, कबड्डी, टेबल टेनिस, सहित बीस खेलों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। इस अवसर पर विजेताओं को मेडल और भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जा रहे है।
मुख्य अतिथि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरमैन स्नेहा उपाध्याय ने प्रांगण मे उपस्थित छात्र–छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में पढ़ाई के साथ–साथ खेलकूद की बड़ी भूमिका है। देश समाज के बेहतर भविष्य के लिए नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास पर हम सबको मिल कर काम करना होगा।
विद्यालय प्रांगण में बच्चों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि बचपन से ही बड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से प्रतिभा निखरती है खेल बच्चों के शारीरिक और विकास मानसिक विकास में सहयोगी होते है और इससे आपसी सौहार्द व टीम भावना भी बढ़ती है। उन्होंने आगे कहा कि जैपुरिया स्कूल सदैव ही बच्चो को अवसर प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है। पढ़ाई के साथ–साथ खेल व अन्य गतिविधियों से जीवन में बेहतर सफलता मिलती है।
इस अवसर पर पीआरएसआई वाराणसी चैप्टर के चेयरमैन अनिल के. जाजोदिया राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता व सचिव प्रदीप उपाध्याय ने भाग ले रहे सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी।
प्रथम दिन की प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में रस्साकशी में कक्षा 3 व 4 में प्रथम स्थान पर प्राथमिक विद्यालय बसनी व द्वितीय स्थान पर होली चाइल्ड स्कूल रहे। कक्षा 5 व 6 से सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज बसनी प्रथम स्थान पर व द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिक्षण संस्थान स्कूल रहा। लड़को हेतु कक्षा 7 व 8 बॉस्केटबॉल में जी. डी. गोयनका स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में रस्साकशी में कक्षा 3 व 4 में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय सरायगोपालपुर व दितीय स्थान पर जी. डी. गोयनका स्कूल रहा।
बालिका वर्ग रस्साकशी में कक्षा 5 व 6 से प्रथम स्थान जे.डी. गोयनका स्कूल व द्वितीय स्थान पर सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज रहा। लड़कियों की कक्षा 7 व 8 से बास्केटबॉल में उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबतपुर प्रथम स्थान पर रहा।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन समारोह 3 फरवरी शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि अपर उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय रहेंगे।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज. निदेशक अनिल के. जाजोदिय, राधिका बजाज प्रधानाचार्या सुधा सिंह व शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षकों व रेफरी और निणार्यकों की कुशल टीम ने किया।