एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल के हड्डी रोग विभाग के सहयोग से दिव्यांग एवं जन्मजात हाथ पैर की समस्याओं से विकृत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों हेतु निःशुल्क परीक्षण एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षण के उपरांत निःशुल्क सर्जरी हेतु ईश्वर केबीएच के संयुक्त तत्वाधन मे एपेक्स के स्पाइन एवं जोड़ रोग सर्जन डॉ. एसके सिंह, डॉ. स्वरूप पटेल स्पोर्ट्स एवं लिगामेंट सर्जन डॉ. अमित झा एवं स्पाइन सर्जन डॉ. विष्णु प्रसाद द्वारा निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं एंडोलाइट के टेक्नोलॉजिस्ट कमलेश भारती द्वारा कृत्रिम अंगों एवं फिटमेंट्स के लिए नाप ली गई।
आस्ट्रिया एवं स्विट्ज़रलैंड से आमंत्रित विशेषज्ञ सर्जन डॉ. अर्नस्ट ओर्थनर, डॉ. मेथ्यू अस्सल, डॉ. लिस्का एवं वेरोनिका की टीम द्वारा 29 जनवरी से 2 फरवरी तक पाँच दिवसीय शिविर में इन शारीरिक रूप से चुनौती पूर्ण चयनित 14 बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की गई। इसके अतरिक्त निःशुल्क फिटिंग और वॉकिंग प्रशिक्षण के साथ 8 शिशुओं सहित 26 दिव्यांगो को घुटने से ऊपर, घुटने से नीचे एवं दोनों पैरों के कुल 34 कृत्रिम अंग एवं विभिन्न फिटमेंट निःशुल्क वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में ईश्वर के कार्यकारणी सदस्य कर्नल आरसी कटोक्च एवं केबीएच ऑस्ट्रीया एनजीओ के फाउन्डर डॉ ऑरथनर द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह सहित निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, लीगामेन्ट सर्जन डॉ. अमित झा, स्पाइन सर्जन डॉ. विष्णु प्रसाद, एनेस्थियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक, रेसीडेंट, ओटी एवं मेडिकल ऑफिसर टीम, शिविर कोऑर्डनैटर किशोर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।