एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी एवं उसके द्वारा संचालित उच्च मेडिकल शिक्षण संस्थानों, डीएनबी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने हॉस्पिटल प्रांगण मे पूरे जोश के साथ मनाया गणतन्त्र दिवस। एपेक्स के चेयरमैन डॉ.एसके सिंह, वरिष्ठ सर्जन प्रो. आनंद कुमार, निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, डॉ. अंकिता पटेल, प्रधानाचार्यों प्रो आर जोहन्सी रानी, डॉ अवनीश, डॉ. अक्षय दीक्षित की उपस्थिति मे मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ के मानत पं. श्री कान्त तिवारी एवं हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह भोला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एपेक्स के चिकित्सकों के बच्चों विनायक, ओनिश एवं शानवी ने गिटार, पियानो एवं नृत्य की प्रस्तुतीकरण के साथ छात्रों द्वारा विकसित भारत थीम पर देशभक्ति पूर्ण स्पीच, नृत्य, गायन, स्किट के प्रस्तुतीकरण एवं रोमांचक पिरामिड फोरमेशन ने सम्पूर्ण प्रांगण में जोश भर दिया। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सौहार्दय से परिपूर्ण श्री राम झांकी प्रस्तुति ने सभी को राममय कर दिया। अतिथियों ने अपने संभाषण द्वारा भारत के विकास एवं उसके उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। समारोह में डीएमएस डॉ.अनुपमा, डॉ. नेहा आदि सहित फैकल्टी एवं हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।