धीरेंद्र महिला पी. जी. कालेज करमाजीतपुर सुन्दरपुर वाराणसी में आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम एवम् मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेवी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नलिनी मिश्रा ने छात्राओं और प्रवक्तागणों को शपथ दिलाते हुए निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया और किसी भी प्रलोभन में ना आने की अपील की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीता सिंह आत्रे ने निष्पक्ष, ईमानदार और शिक्षित उमीदवार को मतदान करने और मतदाता के मत के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित मतदाता जगरूकता रैली में महाविद्यालय की समस्त छात्राओं और समस्त प्रवक्तागणों ने पूर्णमनोयोग से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ. प्रतीक्षा सिंह,डॉ. कविता पांडेय,डॉ. सारिका मिश्रा, डॉ. डी. सी. अरोड़ा,डॉ.अनुराधा सिंह,डॉ. देवव्रत तिवारी, डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय,सुनील जायसवाल, प्रदीप कुमार वर्मा,डॉ. विजय कुमार वर्मा, डॉ. अवनीश चतुर्वेदी, दिव्यांश शुक्ल,शशांक शरण श्रीवास्तव, आराधना, डॉ. दीपेश मिश्र, डॉ. आनन्द सोनकर और समस्त प्रवक्तागण,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।