MENU

भिक्षावृत्त मुक्त काशी अभियान को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराया जाए : सीडीओ



 25/Jan/24

वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बुधवार को कलेक्टेट स्थित जिला रायफल क्लब सभागार में भिक्षावृत्त मुक्त काशी अभियान- 2023 के अन्तर्गत अभियान में लगे टीमों के कार्यों की समीक्षा बैठक की। जनपद में थाना कैंट, चौक, दशाश्वमेध, कोतवाली, लंका, भेलूपुर, रामनगर, सिगरा जैतपुरा, सारनाथ, आदमपुर तथा जी0आर0पी0 के अन्तर्गत कुल 05 टीमें गठित की गयी है। भिक्षावृत्त मुक्त काशी अभियान-2023 के संचालन में समाज कल्याण के सुपरवाइजर, जिला प्रोवेशन कार्यालय के कर्मचारी एवं एन0जी0ओ0, नगर निगम के कर्मचारी तथा पुलिस विभाग से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की संयुक्त टीम के माध्यम से किया जा रहा है। 
       मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने सभी टीमों को निर्देशित किया कि भिक्षावृत्ति में पकड़े गये बच्चों के स्पांसरसिप योजना के आवेदन भराये जाये, जिससे उन्हें 4000 प्रतिमाह का लाभ प्राप्त हो सके।ताकि उनके अभिभावकों/बच्चों को दोबारा भिक्षावृत्त न करें। अभियान के दौरान पाये अनाथ बच्चों को बाल गृह में, 50 वर्ष तक की महिलाओं को मातृधाम आश्रम चाॅदमारी में तथा वृद्धजनों को वृद्धाश्रमों में तथा लावारिस जनों को अपना घर आश्रम में भेजा जाये। उन्होने जनपद स्तर पर मानीटिरिंग टीम का गठन करने का भी निर्देश देते हुए कहा कि सभी टीमें चार-पाॅच धंटे प्रत्येक दिवस समय देकर मंदिरों, घाटों, चौराहो तथा सार्वजनिक स्थानों को भिक्षुक मुक्त करें तथा भिक्षावृत्ति में दोबारा पाये जाने पर निरूद्ध किया जाये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8665


सबरंग