MENU

थाना लंका पुलिस द्वारा 02 अन्तर्राजीय अभियुक्त गिरफ्तार, 09 किलो अवैध गांजा व 04 अदद मोबाइल फोन बरामद



 19/Jan/24

पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा जनपद में होने वाली चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.01.2024 को लंका पुलिस द्वारा जी०टी० रोड पर मल्हिया पुल के ऊपर से 02 नफर अभियुक्तगण बादल कुमार महतो पुत्र चुन्नू महतो निवासी ग्राम बाबूपुर, पोस्ट व थाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज, झारखण्ड व विकाश महतो पुत्र जनार्दन महतो निवासी बाबूपुर पोस्टथाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज झारखण्ड को करीब 22.15 बजे गिरफ्तार कर धारा 8/20 NDPS, धारा 411/414 व धारा 379/411 IPC में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की कुल 4 अदद मोबाइल फ़ोन व दोनों के पास से 09 किलो अवैध (कीमत करीब 90 हजार रूपये) गांजा बरामद किया गया जिसकी  

 

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमलोग मूलतः झारखण्ड के रहने वाले हैं तथा बिहार से गांजा लेकर आते हैं तथा विभिन्न शहरों में बेचते हैं एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मोबाइल की चोरी करते हैं तथा उसे आते जाते लोगों या ट्रेनों में बेच देते हैं। इसी से अपने शौक को पूरा करते हैं। 

 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी, उ०नि० सत्येन्द्र कुमार यादव, प्रशान्त गुप्ता, रोहित त्रिपाठी व का० वीरेन्द्र यादव, आशीष तिवारी, अमित कुमार शुक्ला, सूरज कुमार, जितेन्द्र सिंह , रवि सिंह यादव, हे०का० कृष्णा नन्द राय मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9308


सबरंग