22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा : दिलीप पटेल
वाराणसी। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के जन्म स्थान पर बन रहे भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आज वाराणसी जिले के रोहनिया विधानसभा स्थित ग्राम सभा- नरउर के बाणासुर मंदिर में स्वच्छ तीर्थ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है और हम सब सौभाग्यशाली है जो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर संगठन ने देश भर के मंदिरों को प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व स्वच्छता करके सजाने का अभियान चलाया है। क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को हम सब अपने आस पास के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे एवं आरती उतारेंगे तथा अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखेंगे। क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी सायंकाल घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर दीपोत्सव मनाएंगे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत काशी से की जो आज जन आंदोलन का रुप ले चुकी है। कहा कि 22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा जब प्रभु राम अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे।