वाराणसी। लोगों के साथ पशु-पक्षी के जान पर बन आए प्रशासन के कठोर कदम के बावजूद पतंग प्रेमियों के हाथों में बाजार में बिक रहे कातिल चाइनीज मांझे की उपलब्धता को देखते हुए मानवता के दृष्टि से जनहित को देखते हुए मछोदरी स्थित श्री स्वामी नारायण मंदिर के महंत श्री प्रेम स्वरूप दास जी के आवाहन पर इसके बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल कॉलेज की प्रधानाचार्या डा० मुक्ता पांडे, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले के नेतृत्व में भैरवनाथ स्थित श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में भईया मेरे याद रखना चाइनीज मंजे का बहिष्कार करना के नारो के साथ एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि गाहे-बगाहे लोगों के जान लेने पर आमादा चाइनीज मांझा बे रोक-टोक के धड़ल्ले से पतंग प्रेमियों के हाथ में पहुंच रहा है जो की मौत की डोर के रूप में लोगों का गला रेत रहा है अभी पिछले दो दिन पहले चौकाघाट के ओवर ब्रिज पर एक 7 वर्षीय बालक अंश यादव का इसने बुरी तरह से गला रेत दिया जो की गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुआ। जाने- अनजाने में न जाने इसने कितनों को अपना शिकार बनाया है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। प्रशासन भी इस पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से कटिबंध है। दुकानदार भी थोड़े से पैसे के लालच में पतंग प्रेमियों के मांग पर मौत की डोर बेच रहे हैं जो की दंडनीय होने के साथ काफी निंदनीय भी है। इस मौत के कारोबार का खेल पूरी तरह से बंद होना चाहिए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.अशोक कुमार राय,मुकेश जायसवाल, डॉ. मुक्ता पांडे, अनिल केसरी, नंदकुमार टोपी वाले, श्याम दास गुजराती,ललित गुजराती, बी.डी. टकसाली सहित सैकड़ो छात्राएं शामिल थी।