वाराणसी मण्डल के चारों जनपदों में गोवंश को प्रश्रय देने हेतु गोवंश आधारित आदर्श ग्राम बनाये जायेंगे। इसकी पहल गो सेवा आयोग की ओर से सबसे पहले काशी से की जायेगी। उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के गो सेवा आयोग के चेयरमैन प्रो.श्यामनन्दन सिंह ने सर्किट हाउस मे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि अबतक गोवंश का महत्व और उपयोगिता किसान नहीं समझ पाये थे। इसके लिए मण्डल के हर जनपदों में शिविर लगाकर किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह निर्णय पूरे जनपद के अधिकारियों के बीच हुई्र समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। बताया कि गोवंश आश्रय स्थलों को भीषण ठण्ड से बचाने के लिए आश्रय स्वामियों को सात लाख रूपये की आर्थिक सहायता देकर गोवंश सुरक्षित व संरक्षित किया गया। यह धन जनसहभागिता से प्राप्त अनुदान के जरिये किया गया। गोवंश आधारित आदर्श गांव बनाने के लिए वाराणसी में मधुमखियागांव, जौनपुर में निजामुद्दीनपुर को, गाजीपुर में करीमुद्दीनपुर को गोवंश आधारित आदर्श गांव बनाने का निर्णय लिया गया। चन्दौली के लिए जमीन की तलाश किया जा रहा है। मण्डल स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में किसानो और स्वयं सहायता समूहो को पंचगण्य उत्पादों, जैविक खाद, जैविक कृषि, गोबर और गोमूत्र की अधिकाधिक उपयोगिताके साथ साथ गोवंश के पालन को लाभकारी बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया कि गो सेवा आयोग नये वर्ष के जनवरी माह मे मण्डल के प्रत्येक जिले से 30-30 गोपे्रमियो, गोपालको को यह प्रशिक्षण दिलवायेगा। वार्ता के दौरान गोसेवा आयोग के सचिव डा.भगीरथ वर्मा भी उपस्थित रहे।