MENU

500 किलोवाट सोलर पावर से रोशन हुआ एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण



 10/Jan/24

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा की मुख्यधारा में सहभागिता करने के उद्देश्य से उत्तरप्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा निर्देशित गो ग्रीन एनर्जी मुहिम के अंतर्गत एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए पर्यावरण की शुद्धता एवं कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने हेतु अप्रैल 2021 में 400 किलोवाट के रुफटॉप सोलर पैनल स्थापना की शुरुआत की एवं 100 किलोवाट क्षमता को बढ़ाते हुए अब एपेक्स में कुल 500 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट कार्य कर रहा है यूपीनेडा की अधिकृत एजेंसी रियांश एनर्जी द्वारा स्थापित किए गए 500 किलोवाट सोलर संयंत्र का प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप चौधरी द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेन्द्र सिंह को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सीएमओ ने स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके अपने स्वास्थ्य सेवाओं को हरित बनाने एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए अन्य संस्थानों से परियोजना के माध्यम से गो ग्रीन ऊर्जा मिशन को समर्थन देने एवं सामाजिक जिम्मेदारियों की पूर्ति में मदद करने हेतु अपील की।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1793


सबरंग