MENU

वाराणसी के चौक नीचीबाग इलाके का होलसेल स्टेशनरी व्यापारी 'रितु स्टेशनरी' का मालिक शरद भार्गव लोगों से करोड़ो रुपयों की ठगी करके हुआ फरार



 10/Jan/24

Varanasi ! वाराणसी के चर्चित स्टेशनरी व्यापारी गुरु भार्गव का बेटा है शरद भार्गव व्यापारियों का लगभग 9-10 करोड़ रुपये लेकर भागने की मिल रही है सूचना, धोखाधड़ी में पत्नी और बेटी के भी संलिप्त होने की खबर है। सभी व्यापारिक मामलों और निर्णय लेने में शरद की पत्नी भी रहती थी शामिल ।
बता दें कि देनदारों के कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस सोती रही और महाठग परिवार सहित फरार हो गया।
महाठग शरद भार्गव वाराणसी के लंका थाने के सामने विनायका अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था। जहाँ वह अपनी पत्नी और 2 बेटी और 1 बेटे के साथ रहता था, सभी फरार हो गए हैं।

नीचीबाग पर 'रीतू स्टेशनरी' दुकान, लंका पर रीतू  स्टेशनरी मार्ट, लंका के विनायका अपार्टमेंट के अलावा पूर्वांचल की सबसे बड़ी कागज, काँपी मंडी कर्णघंटा में एक और मकान के नाम पर भी उठाया था मार्केट से करोड़ो रूपये उधार। परिवार संग शरद भार्गव के भागने की तस्वीर भी सामने है। 6 जनवरी शनिवार को ही परिवार के साथ अपने दिल्ली स्थित ससुराल भाग जाने की सूचना मिल रही है। परिवार को भगाने में दुकान के स्टाफ ने पूरी मदद की थी।

पूरे परिवार का मोबाइल स्विचऑफ होनें के चलते किसी अप्रिय घटना की भी आशंका है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2979


सबरंग