MENU

धरने का नवां दिन,सहयोगी संगठन से बढ़ी धरना कर्मियो की संख्या



 19/Dec/19

वाराणसी। सदर तहसील मे लेखपालो के चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के्र क्रम मे बुधवार को नवें दिन भी जनपद के समस्त लेखपालो ने धरना स्थल पर उत्साह व जोश दिखाया। अन्य संगठनो के समर्थन देने से धरना स्थल पर धरना देने वालो की संख्या मे निरन्तर वृद्धि दिख रही है। अपनी मांगो को लेकर वक्ताओ ने सूबे की हठी सरकार को खूब कोसा।धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि एक तरफ तो लेखपालो का धरना चल रहा है तो दूसरी तरफ भूलेख सम्बन्धित कार्यो व जाति, आय के लिए रिपोर्ट लगवाने वाले भटकते देखे गये। यह देखना है कि हठी सरकार कबतक हमारी मांगो को स्वीकारती है। मंत्री आशीष प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम झुकने वाले नही है, झुकाने वाले हैं। अशोक सिंह ने कहा कि मांगे पूरी होने तक हमारा क्रमिक धरना जारी रहेगा। सभा की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह ने तथा संचालन आशीष प्रकाश शर्मा ने किया। धरने मे प्रमुख रूप से अशेाक सिंह, शिव शंकर चैबे, मान सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, कपीश तिवारी, हरे राम, रासबिहारी, कुंअर मलखान सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, दिप्ती, विजया, शिक्षा, खुशबू गुप्ता, पियूष पाण्डेय, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, समेत सैकड़ो लेखपाल शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6115


सबरंग