MENU

अधिवक्ता हित के लिए दान दी सहायता राशि



 04/Jan/24

वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य मो.जफर खां का निधन हो जाने के कारण अधिवक्ता कल्याण निधि से परम्परागत व नियमानुसार उनके पुत्र मोठ नासीर जमाल खां को 25000/-रूपये की सहायता राशि दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश सिंह यादव का प्रदत्त की गयी। उक्त धनराशि प्राप्त करने के बाद स्व. मो.जफर वां के सुपुत्र ने 25000/- रूपये में से 20000/- रूपये दी बनारस बार को फर्नीचर हेतु यह आग्रह करते हुए दिया कि पिता जी यह इच्छा थी कि अधिवक्ता कल्याण निधि से प्राप्त राशि में से कुछ हिस्सा बार को दान कर दिया जाय। जिसे महामंत्री कमलेश सिंह यादव ने प्राप्त किया। सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज स्व.मो.जफर खां व उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता है ।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2237


सबरंग