MENU

शुभम सेठ को न्याय दिलाने के लिए सोनार नरहरी सेना करेगी संघर्ष



 04/Jan/24

जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरहीं बाजार निवासी शुभम सेठ (26 साल) जिसका विगत 6 से 7 साल से वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना अंतर्गत बेनीपुर गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और 1 जनवरी 2024 को वह लड़की के परिजन से कुछ वार्तालाप करने के लिए बेनीपुर गांव गया था इसके उपरांत लड़की के परिजनों ने शुभम सेठ का हाथ पैर बांधकर उसको मारा पीटा और उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी ऐसी अमानवी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए; इधर चोलापुर पुलिस घटना के तीन दिन बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं करती है आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को शुभम सेठ का शिवपुर के निजी अस्पताल में देहांत हो जाता है सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजन से मुलाकात कर न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे है, और घटना के तीन दिन बाद भी एफआईआर दर्ज न होना और दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई गिरफ्तारी न होना इससे परिजन के साथ-साथ समाज में भी आक्रोश की भावना थी! जिसे लेकर सोनार नरहरी सेना ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से काफी संघर्ष करने के बाद एफआईआर दर्ज कराई वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन पर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया इस घटना का सोनार समाज सहित पूरे देश-प्रदेश में एक आक्रोश का माहौल है और जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रदेश सरकार से सोनार नरहरी सेना यह मांग करती है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई कर पीड़ित परिजन को आर्थिक सहयोग कर परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदेश सरकार उपलब्ध कराये अगर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन हम लोगों की मांग नहीं मानता तो पुन: हम लोग एक विकराल रूप देकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसमें प्रमुख रूप से विशाल सेठ, श्याम बाबू सेठ, दिलिप सेठ, विनोद सेठ, राजू सेठ, शिवशंकर सेठ, आनंद सेठ, गणेश सेठ, अनिल सेठ, संतोष सेठ, सतीश सेठ, राजा सेठ, मंगल सेठ, सतीश वर्मा,किरन देवी, आरती सोनी, आकाश सोनी, रानी सोनी, पूजा सोनी, सलोनी सोनी, पिंकी सोनी समेत कई अन्य साथी उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6677


सबरंग