काशी विश्वनाथ मार्ग , मैदागिन चौराहा पर बुधवार को अय्यप्पा श्रीं कैफे का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथिi राम तारक आंध्र आश्रम के अध्यक्ष एवं काशी तेलुगू समिति के ट्रस्टी वी वी सुंदर शास्त्री ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सुंदर शास्त्री ने कहा कि काशी और दक्षिण भारत का संबंध बहुत ही गहरा है यहां पर प्रतिदिन हजारों दक्षिण भारतीय पर्यटक आते हैं और यहां के संस्कृत में रचते बसते हैं। दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए अय्यप्पा कफे का आज उद्घाटन हुआ है। यहां पर दक्षिण भारतीयों को शुद्ध डोसा, इडली सहित दक्षिण भारतीय व्यंजनों का आनंद उचित दामों पर मिलेगा। कैफे के अधिष्ठाता ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य डा. पंडित प्रकाश मिश्र और विकास नायर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आज स्वामी अय्यप्पा भगवान के नाम पर यह कफे खोला जा रहा है और हमारी यही कोशिश रहेगी कि दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी दक्षिण भारतीय व्यंजन उचित दामों पर उपलब्ध हो। इस अवसर पर युवा ज्योतिष आचार्य आदित्य प्रकाश मिश्रा, पंडित वरुण पांडे, चक्रवर्ती विजय नावड, श्रीमती दीपांजलि मिश्रा, प्रीति शोभा नायर , अतुल मिश्र सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।