MENU

वृद्ध भीषण ठंड में खुले में रहने के लिए विवश हैं, तो उन्हें ससम्मान उनकी इच्छानुसार वृद्धाश्रम में व्यवस्थित कराया जायेगा



 04/Jan/24

शासन द्वारा भीषण ठंड एवं शीतलहर के चलते रात्रि में खुले स्थान पर रहने वाले वृद्धजनों की स्वास्थ्य की चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये है कि जनपद के पुलिस अधीक्षकों/पुलिस आयुक्तों से समन्वय स्थापित कर पुलिस टीम के साथ मिलकर रात्रि में कही कोई वृद्ध इस भीषण ठंड में खुले में रहने के लिए विवश हैं, या वृद्ध व्यक्ति मिलें तो उन्हें ससम्मान समझा-बुझाकर उनकी इच्छानुसार वृद्धाश्रम में व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिससें ठंड से उनकी रक्षा हो सकें।

जिला समाज कल्याण अधिकारी जी.आर.प्रजापति ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अपने स्तर से जनपद के अधीनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करें, कि यदि रात्रि में कोई वृद्धजन खुले में रहने के लिए विवश है, तो उन्हे ससम्मान समझा बुझाकर जनपद में पी०पी०पी० माडल पर संचालित वृद्धाश्रम बरईपुर सारनाथ (निकट रेलवे स्टेशन सारनाथ) मोबाइल न0- 9794926531 वाराणसी में रखवाने का कष्ट करें। एल्डर हेल्पलाइन का न0-14567 हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5830


सबरंग