पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने दुर्गाकुंड स्थित बूथ पर कार्यकर्ताओं संग सुना 108वां संस्करण
आगामी लोकसभा चुनाव में ध्यान में लेने वाली बात पर किया चर्चा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का आज रविवार को 108वां एपिसोड प्रसारित हुआ। जिसका प्रसारण आकाशवाणी सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर हुआ। शहर दक्षिणी में प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने 'मन की बात' के 108वें एपिसोड के प्रसारण को सुना। शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दुर्गाकुंड वार्ड में बूथ संख्या 321 पर सैकड़ों कार्यकर्ता संग मन की बात को सुना।
सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिताने और मोदी सरकार की योजनाओं को जनजाति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में अयोध्या में रामलला के मंदिर का उद्घाटन का जिक्र करने से कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए। मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने लखनऊ, प्रयागराज के मिलेट्स स्टार्टअप और काशी तमिल संगमम की विशेष चर्चा की। उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर अयोध्या और राम पर बने भजन को #ShriRamBhajan हैशटैग के साथ शेयर करने का भी आह्वान किया। मन की बात प्रसारण के बाद क्षेत्रीय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए हर बात पर विस्तृत चर्चा की।
उक्त कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के सह संयोजक व मंडल प्रभारी डा वीरेंद्र प्रताप सिंह, पार्षद अक्षयबर सिंह, आर डी सिंह, शशि केशरी, भरत, जयदीप गुप्ता, विकास तिवारी, विभूति आदि उपस्थित रहे।