MENU

गंगा जी में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ टीम तैनात



 01/Jan/24

वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर व नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक गंगा नदी नौकायन कर नया साल मनाते हैं।  उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टि से एनडीआरएफ दशाश्वमेध घाट की टीम को तैनात किया गया है तथा एनडीआरएफ टीम द्वारा पेट्रोलिंग के माध्यम से नौका विहार और स्नान करने वाले यात्रियों को सचेत किया जा रहा है।

एनडीआरएफ टीम द्वारा नाविको को नौका विहार के दौरान नाव पर अधिक यात्रियों को न बैठाने 
नौका में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक उपकरण रखने हेतु रखने हेतु आग्रह किया जा रहा है। 
स्नान के दौरान यात्रियों को केवल तटीय क्षेत्रों में ही नदी में स्नान करने, नदी में तैरने के लिए गहरे पानी में न जाने एवं नदी में नशे की हालत में न जाने के साथ ही टीम द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि यदि कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत एनडीआरएफ को सूचित करें। 

श्री मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करने वाले एवं गंगा जी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ टीम का यह अभियान जारी रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8186


सबरंग