एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने वर्ष 2023 को अलविदा करते हुए केक काट कर नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने समस्त चिकित्सीय टीम का धन्यवाद देते हुए गत वर्ष मे उपचार करा चुके समस्त 83 हज़ार से भी अधिक मरीजों के विश्वास को कायम रखने के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए विगत वर्ष की सुपर स्पैशलिटी सुविधाओं कार्डियक, न्यूरो, नेफ़रो, गेस्ट्रो, ओर्थो, रेडियोलोजी आदि विभागों की उपलब्धियों, चिकित्सकों द्वारा इस वर्ष प्राप्त किए गए अवॉर्ड, रोबोटिक जोड़ प्रत्यारोपण, हाई डोज़ रेडीऐशन सर्जरी, जर्मनी, अमेरिका एवं नीदरलैंड मेक क्वालिटी एश्योरेन्स पीटीडब्लू, आधुनिक हाईस्पीड रेटिना स्कैन ओसीटी, नवीनतम यूरोफ़लोमेटरी आदि संसाधनों के उच्चीकारण को अपनाने एवं आईसीयू उच्चीकरण हेतु पैरा एवं होल्टर मोनिटर आदि की स्थापना के बारे मे अवगत कराया। उन्होने यह भी अवगत कराया कि अपने सामाजिक दायित्वों को समझते हुए एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड सेंटर ने साढ़े छः हज़ार रक्तदान के सापेक्ष 10 हजार यूनिट रक्त एवं उनके अवयव उपलब्ध कराया एवं 25 हज़ार से भी अधिक मरीजों का इलाज निःशुल्क एवं सरकारी से भी कम रियायती दर पर किया गया है। इस अवसर पर एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल, निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल एवं एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव सहित, प्रो आनंद कुमार, डॉ. नेहा, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. संदीप, डॉ. अनुराग दीक्षित, डॉ. अभिषेक, डॉ. आशीष, डॉ. अमित झा, डॉ. गौरव, डॉ. सूरज चतुर्वेदी, डॉ. रविकान्त, डॉ. अखिल सरीन, डॉ. बिनोद सिंह केके, डॉ. प्रीति, डॉ. दिबयेन्दु, डॉ. सौम्या, डॉ. गौरी, डॉ. सुबूही, डॉ. शिप्रा सिंह आदि उपस्थित रहे।