मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय में आयोजित हुआ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह
मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और जमीनी स्तर पर लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं पहुंचाने में चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ताओं सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का अहम योगदान है। इन सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन व निगरानी में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मण्डल स्तरीय अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक सहित अन्य कर्मियों की भी उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका है। जनसंख्या स्थिरीकरण में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नवदंपति, लक्षित लाभार्थियों को उनकी इच्छानुसार सभी स्थायी व अस्थायी सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है, इससे समुदाय में जागरूकता भी बढ़ रही है"।
उक्त बातें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह ने शुक्रवार को मंडलीय कार्यालय में आयोजित परिवार कल्याण कार्यक्रम के सम्मान समारोह में कहीं। इसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में बेहतर सेवाएँ प्रदान कराने वाले मण्डल स्तर के 100 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, विशेषज्ञ/कन्सलटेंट, आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मण्डल स्तर पर वाराणसी में पिछले साल हुईं सर्वाधिक 83 पुरुष नसबंदी और 9445 महिला नसबंदी की उपलब्धि के लिए सीएमओ डॉ संदीप चौधरी को सम्मानित किया गया। चंदौली में हुईं 50 पुरुष व 9454 महिला नसबंदी की उपलब्धि के लिए सीएमओ डॉ युगल किशोर राय, जौनपुर में हुईं 62 पुरुष व 9172 महिला नसबंदी की उपलब्धि के लिए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह एवं गाज़ीपुर में हुईं 35 पुरुष व 8358 महिला नसबंदी के लिए सीएमओ डॉ देश दीपक पाल को अपर निदेशक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने वहाँ उपस्थित मण्डल के समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य चिकित्साकर्मियों की प्रशंसा करते हुये आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ मंजुला सिंह ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा, पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा तथा खुशहाल परिवार दिवस के दौरान आम जनमानस के लिए परिवार नियोजन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं आशा व ए०एन०एम० को प्रतिवर्ष पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान राज्य स्तर से किया गया है जिससे उनके द्वारा पूर्ण उत्साह एवं मनोयोग से सदैव कार्य किया जाता रहे एवं उनके साथ-साथ अन्य कार्मिकों को भी और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिले। इसी उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में परिवार कल्याण कार्यकम के अन्तर्गत महिला नसबन्दी, पुरुष नसबन्दी, पी०पी०आई०यू०सी०डी०, अन्तरा इत्यादि परिवार नियोजन सम्बन्धी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को मण्डल स्तर पर पुरस्कृत किये जाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मंडलीय नोडल अधिकारी व संयुक्त निदेशक डॉ जीसी द्विवेदी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सालय एवं चिकित्साकर्मियों के स्तर पर होने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुये कहा कि इसे समयानुसार दूर किया जाना आवश्यक है। इसमें यदि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है तो मण्डल स्तर से उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक बृजेश मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये मंडलीय जिलों के द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह, समस्त जनपदों के एसीएमओ व डिप्टी सीएमओ, डीएचईआईओ, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक, अपर शोध अधिकारी, मण्डल कार्यालय से देवाशीष व समस्त स्टाफ, परिवार कल्याण कार्यक्रम में कार्यरत सहयोगी संस्थाओं यूपीटीएसयू, पीएसआई इंडिया, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
*इन्हें किया गया सम्मानित –*
*मण्डल स्तर पर सर्वाधिक पुरुष नसबंदी करने वाले चिकित्सक*
• वाराणसी के सर्जन डॉ संतोष यादव – 52
• गाज़ीपुर के सर्जन डॉ अवधेश कुमार – 44
• जौनपुर के सर्जन डॉ सैफ खान – 41
*जनपद स्तर पर सर्वाधिक पुरुष नसबंदी करने वाले सेवा प्रदाता*
• वाराणसी से चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष यादव व डॉ एसके सिंह
• चंदौली से अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशल कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉ एसके सिंह
• गाज़ीपुर से सर्जन डॉ अवधेश कुमार
• जौनपुर से सर्जन डॉ सैफ खान व डॉ एसके यादव
*मण्डल स्तर पर सर्वाधिक लेप्रोस्कोपी महिला नसबंदी करने वाले सेवा प्रदाता*
• गाज़ीपुर से कंसलटेंट डॉ सरजीत सिंह - 2992
• जौनपुर से सर्जन डॉ श्रवण यादव - 2898
• गाज़ीपुर से कंसलटेंट डॉ तारकेश्वर - 2516
*जनपद स्तर पर*
• वाराणसी से चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेंद्र, अधीक्षक डॉ सारिका राय व चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष यादव
• गाज़ीपुर से कंसलटेंट डॉ सरजीत सिंह, डॉ तारकेश्वर व सर्जन डॉ अवधेश कुमार
• जौनपुर से सर्जन डॉ श्रवण यादव, सर्जन/एसीएमओ डॉ राजीव कुमार एवं विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता
*मण्डल स्तर पर सर्वाधिक मिनी लैप करने वाले सेवा प्रदाता*
• चंदौली से अधीक्षक डॉ अशोक कुमार - 3132
• चंदौली से डिप्टी सीएमओ डॉ एसके सिंह - 1039
• चंदौली से अधीक्षक डॉ एलबी शर्मा - 510
*जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ*
• वाराणसी से चिकित्सा अधिकारी डॉ अनामिका सिंह व डॉ योगेंद्र
• चंदौली से अधीक्षक डॉ अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ एसके सिंह व अधीक्षक डॉ एलबी शर्मा
• गाज़ीपुर से चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष गुप्ता
• जौनपुर से विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र सिंह, डॉ जया राय व डॉ एके बौद्धिष्ठ
*मण्डल स्तर पर सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी सेवा प्रदान करने वाले सेवा प्रदाता*
• चंदौली से आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ कांति देवी - 175
• वाराणसी से चिकित्साधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार - 174
• जौनपुर से विशेषज्ञ डॉ रमेश 158
• गाज़ीपुर पीएचसी मोहम्मदाबाद स्टाफ नर्स राज कुमारी - 587
• चंदौली पीएचसी साहबगंज स्टाफ नर्स सुनीता पाण्डेय - 575
• गाज़ीपुर सीएचसी भदौरा स्टाफ नर्स शैल कुमारी – 529
- *अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन सेवाएं प्रदान कराने के लिए वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर और जौनपुर की स्टाफ नर्स, एएनएम व सिस्टर को सम्मानित किया गया।*
- *पुरुष व महिला नसबंदी प्रोत्साहन करने के लिए वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर की कुल 33 आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वाराणसी से भानुमति (हरहुआ), सुनीता देवी (हरहुआ), सुनीता देवी (सेवापुरी) एवं रीता (चिरईगांव) को सम्मानित किया गया। चंदौली से सुशीला देवी, गायत्री देवी, शुभवंती देवी और इन्दु देवी को सम्मानित किया गया। गाजीपुर से शैल देवी, अनीता मौर्य, रम्भा, रीता रानी व गीता पाण्डेय को सम्मानित किया गया। जौनपुर से विद्या देवी, गायत्री देवी, सुनीता सिंह व प्रभावती सरोज को सम्मानित किया गया।*