रामनगर पुलिस द्वारा उत्पीड़न से क्षुब्ध सपाई आज पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। जिला महासचिव आनंद मौर्य के नेतृत्व मे सपा नेताओ ने पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता एवं अजगरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सुनिल सोनकर का रामनगर के भीटी मे उनका जमीन है उनके जमीन पर विगत दिनो सत्ता पक्ष से जुड़े लोग उनके जमीन पर कब्जा करने के नियत से अर्ध रात्रि मे जे सी बी मशीन से खुदाई करा रहे थे। स्थानीय लोगो ने सूचना पर सुनिल सोनकर एवं पत्नी ममता सोनकर मौके पर विरोध जताया तो दबंग लोगो ने पत्नी को मारपीटा एवं सुनिल सोनकर को उल्टा रामनगर थाने मे अकारण गंभीर धाराओ मे मुकदमा लिखकर बंद कर दिया गया । ईक्वल नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ नेता गणेश यादव एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने पुलिस आयुक्त को पत्रक सौपते हुए मांग किया कि समस्त प्रकरण की जांच कराकर सपा नेता सुनिल सोनकर पर दर्ज मुकदमा हटाकर दबंग लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मुलाकात करने वालो मे प्रमुख रूप से ईक्वल नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, जिला महासचिव आनंद मौर्य,पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला प्रवक्ता संतोष यादव एडवोकेट बबलू,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,वरिष्ठ नेता गणेश यादव,प्रदेश सचिव शोभनाथ यादव,रमेश वर्मा,सत्यनारायण यादव आदि लोग उपस्थित थे।