MENU

एचडीएफसी परिवर्तन- समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के हैंडओवर समारोह का जमापुर प्राथमिक विद्यालय, पिंडरा, वाराणसी में जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ



 28/Dec/23

किया शुभारंभ
     
आज, वाराणसी के पिंडरा तहसील में एचडीएफसी बैंक द्वारा एचआरडीपी परिवर्तन पहल को सौंपने के अवसर पर,   एनजीओ पार्टनर, अंबुजा सीमेंट द्वारा समर्थित, जमापुर प्राइमरी स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
   जिलाधिकारी ने बैंक की पहल और योगदान की सराहना की और बताया कि ये प्रयास माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। सीडीओ महोदय ने बैंक के पहल की प्रशंसा करते हुए कहा की एचआरडीपी पहल आजीविका का उत्थान कर रही है, स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है। यह समग्र दृष्टिकोण दूसरों के अनुसरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होता है।
     जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कृषि सम्बन्धी स्टाल का निरीक्षण किया जहां पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा लर्निंग मेटीरियल तैयार किये गये थे जिसका उन्होंने प्रदर्शन किया। 
    इसके अलावा वर्मी कम्पोस्ट खाद से उगायी गयी हरी सब्जियों के उत्पाद बैगन, प्याज़, मशरूम, मूंगफली, पालक साग व अन्य सब्जियों को रखा गया था।जिसके अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी द्वारा इनके उत्पादन की जानकारी ली गयी तथा आय के बारे में भी पूछा गया। एचडीएफसी बैंक द्वारा कृषकों को खेती के लिए फार्मिंग उपकरण भी मुहैया कराये गये हैं।
     विद्यालय में आधुनिक लाइब्रेरी में जाकर बच्चों से सवाल पूछे तथा आधुनिक स्मार्ट क्लास का निरीक्षण करते हुए कम्प्यूटराईज्ड स्क्रीन बच्ची से चलवा कर देखा। विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौके पर आये ग्रामीण वासियों से कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं। कुपोषण की लड़ाई में आंगनबाड़ी व आशा बहनों की बहुत अहम भूमिका होती है। बैंक द्वारा एक अच्छा वातावरण बनाया गया है जिससे आंगनबाड़ी में जाने वाले बच्चों को पोषण के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा ।
     उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए ग्राम वासियों को बताया कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके अलावा महिलायें भी समूहों से जुड़ कर लाभान्वित हों। हर ब्लाक में एलईडी वैन के द्वारा हर जानकारी दी जा रही है। कैम्प आयोजित कर विभागीय स्टाल के माध्यम से शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
 एचडीएफसी के ज़ोनल हेड मनीष टंडन द्वारा बैंक की नीतियों और प्रतिबद्धता की जानकारी दी गयी और शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में कराये गये कार्यों के बारे में भी बताया गया।    
      उक्त अवसर पर जमापुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और छात्रों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी भारी संख्या में उपस्थित रहे। बैंक से क्लस्टर हेड श्री रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड श्री कृष्ण मिश्रा, पिंडरा शाखा प्रमुख विनय पांडेय, एवम अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3092


सबरंग