रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल का चुनाव होटल डायमंड में संपन्न हुआ जहां प्रेजिडेंट पद के लिए डॉक्टर रितु गर्ग को विजयी घोषित किया गया। 2024-25 सत्र के लिए पवन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया ।
डॉ रितु गर्ग ने कहा कि रोटरी एक बड़ा वैश्विक प्लेटफार्म है जहां सेवा और सहचर्य के साथ काम करना अपने आप में एक श्रेष्ठता और गौरव का अहसास कराता है। रोटरी जैसे संगठन ने प्रादुर्भाव से लेकर आज तक सदैव नए आयामों का सृजन किया है तथा बड़े बड़े जन कल्याणकारी प्रकल्पों को सफलता पूर्वक समायोजित किया है।
पूरे देश मे नारी शक्ति और महिला सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है और रोटरी क्लब ने मुझे चुनकर इसमें अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है ।और मै सशक्त महिला अध्यक्ष के तौर पर अपने आप को गौरान्वित महसूस करती हूँ । मैं नित नए बदलते सामाजिक और संगठनात्मक परिवेश में अपनी सशक्त लीडरशिप की क्षमता से नये बदलाव और सकारात्मक सोच और विजन के साथ मित्रता के भाव को अंगीकार करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर काम करने की पक्षधर हूँ तथा मेरा लक्ष्य सभी सदस्यों को एकसूत्र में जोड़कर उनकी बेहतर क्षमताओं का उचित तरीके से उपयोग करके समाज सेवा के विविध आयामों को पूर्ण करना है।
डॉ रितु गर्ग ने इलेक्शन कमेटी के मनोज जजोदिया,अनिल गुप्ता जी ,जे पी मुंद्रा जी ,को विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने इतने सुचारू रूप से इलेक्शन करवाया ।
उपाध्यक्ष अजय कुमार गौतम,राजेश भाटिया,सचिव अमित कुमार सिंह,जॉइंट सचिव संजीव माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता तथा 12 डायरेक्टर को चुना गया ।
पवन सिंह जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को तहें दिल से धन्यवाद दिया ।धन्यवाद ज्ञापन अविनाश महरोत्रा जी ने किया ।