वाराणसी। सदर तहसील मे लेखपालो के चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के क्रम मे मंगलवार को आठवें दिन भी धरना जारी रहा लेखपालो का धरना समाप्त होने का नाम नही ले रहा है। धरने मे अभी तक तो सदर तहसील, पिण्डरा तहसील व राजा तालाब के ही लेखपाल शामिल रहे पर मंगलवार को रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,उत्तर प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ, उत्तरप्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ का भी समर्थन लेखपाल संगठन को मिल गया इससे सदर तहसील मे मंगलवार को चल रहा धरना विशाल रूप ले लिया पूरा परिसर धरनामय हो गया इस अनिश्चित कालीन धरने से एक तरफ तो राजस्व की क्षति हो रही तो दूसरी तरफ पब्लिक ज्यादा परेशान है।धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि आज राजस्व की जो भी क्षति हो रही है जनता अपने कामो के लिए लेखपालो को इधर उधर खोज रही है उसका जिम्मेदार सूबे की सरकार व शासन प्रशासन है। धरनारत आशीष प्रकाश शर्मा ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नही होती तबतक हमारा संगठन धरने से नही हटेगा।सदर अध्यक्ष अशोक सिंह ने पेंशन विसंगति दूर करने,ए0सी0पी0 विसंगति दूर करने, लेखपालो का पद नाम बदलकर राजस्व उप निरीक्षक करने, ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 करने समेत आठ सूत्रीय मांग किया।धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने तथा सभा संचालन मंत्री आशीष प्रकाश शर्मा ने किया।धरने मे प्रमुख रूप से अशोक सिंह, शिव शंकर चैबे, मान सिंह चन्द्र शेखर सिंह, कपीश तिवारी, हरे राम, रास बिहारी, कुंअर मलखान सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, दिप्ती, विजया, शिक्षा, खुशबू गुप्ता, पियूष पाण्डेय, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार, समेत सैकड़ो लेखपाल शामिल रहे।