MENU

पीएनयू क्लब की साधारण सभा में संविधान संशोधन पर सर्वसम्मति से हुआ निर्णय



 25/Dec/23

दी प्रभु नारायण यूनियन क्लब कैंटोनमेंट वाराणसी में पूर्व सूचना के आधार पर संस्था के साधारण सभा की बैठक बुलाई गई थी। बैठक का प्रारंभ अध्यक्ष की अनुमति से सचिव द्वारा किया गया। संस्था की वर्ष 1930 में पंजीकृत संविधान में वर्तमान समय मे बहुत सी विसंगतियां होने के कारण संविधान संशोधन की आवश्यकता पड़ रही थी, जिस पर प्रबंध समिति द्वारा पुराने संविधान में संशोधन का निर्णय लिया गया। उसी क्रम में आज संविधान संशोधन हेतु साधारण सभा बुलाई गई थी। संविधान संशोधन को संस्था के मानद सचिव राजीव खन्ना द्वारा साधारण सभा के समक्ष पढ़कर सुनाया गया, जिस पर सदस्यों में आपसी चर्चा कर संशोधित सविधान को सभी सदस्यों ने एकमत से स्वीकृति प्रदान किया। बैठक में प्रबंध समिति के अध्यक्ष विशाल जायसवाल, महासचिव राजीव खन्ना कार्यकारिणी सदस्य गुरदीप सिंह (टीटू), अनिल लालवानी, धर्मेंद्र मिश्रा, डॉ. संजीव सिंह, श्रीमती नीलू दुबे, विवेक केसरी के साथ साधारण सभा में संजय जोशी, अनुराग मोदी, आलोक जायसवाल, जसवीर सिंह, रवि प्रकाश जायसवाल, विजय लिल्हा, आनंद जैन, विभू रतन, सुजीत केसरी, मनोज केसरी, कुमार सौरभ, बलवीर सिंह कोहली, बुधराम यादव, रमेश कुमार गुप्ता, प्रदीप गुजराती, सुनील कपूर, शंकर तोदी, विनीत गुजराती, दीपक अरोड़ा, राम बूदना, मोहित लखमानी, अनूप गुजराती, हितेश मुरारका, अनूप बुबना, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साधारण सभा में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन गुरदीप सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात सभा समापन की घोषणा की गई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1830


सबरंग