MENU

बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव आज



 22/Dec/23

वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में 5041 मतदाता ने शुक्रवार को प्रतिष्ठापरक अध्यक्ष महामंत्री समेत 13 विभिन्न पदों पर 43 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव संचालन कर रही वरिष्ट समिति के अध्यक्ष असफाक अहमद ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मूल सीओपी (सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस) कार्ड प्राप्त अधिवक्ता ही मतदान कर सकेंगे। कोई फोटो स्टेट या मोबाइल पर खींचा हुआ मान्य नहीं होगा। मतदाताओं को अपने साथ अपना मूल सीओपी कार्ड अथवा प्रदेश बार कॉसिल द्वारा जारी पहचान पत्र लाना होगा। इसके अभाव में मतदान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में मतदान होगा। मतदान के लिए 60 बूथ बनाए गए हैं। जिला जज पोर्टिको के पास नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची चस्या रहेगी जहां अपना क्रमांक देखकर सदस्य निर्धारित टेबल पर जाकर अपना मतपत्र प्राप्त कर सकेंगे। आजीवन सदस्य के मत प्राप्त करने के लिए 11 टेबुल और साधारण सदस्य के लिए छः टेबुल लगाए गए है। आजीवन सदस्य 3424 और साधारण सदस्य 1617 है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अशफाक अहमद, सदस्यगण क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा, धर्मेंद्र शर्मा व विशेष सहयोग में प्रदीप सिंह, अजय बरनवाल साथ ही पर्यवेक्षक दीनानाथ सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, ओम शंकर श्रीवास्तव, मुमताज अहमद और सहयोग में 75 सहयोगी के देखरेख में चुनाव संपन्न कराया जायेगा। 22 दिसंबर को सुबह दस बजे शाम चार बजे तक होगी। जबकि 23 को मतगणना होगी। प्रचार प्रसार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6881


सबरंग