राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। शासन के निर्देश के क्रम में 15 से 31 दिसंबर के मध्य सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का मकसद शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत को कम करना और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इसी के उपलक्ष में यह जागरूकता रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ पंत प्रशासनिक भवन के सम्मुख महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव,विधायक कैंट एवम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के माननीय कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी ने झंडा दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का प्रस्थान किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी द्वारा माननीय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। जागरूकता रैली पंत प्रशासनिक भवन से फातमान रोड होकर गांधी अध्ययन पीठ के पास पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गईं। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता यथा सड़क पर चलने के नियमों, अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने, सीट वेल्ट लगाने, वाहन सजक होकर धीरे चलाने , वाहन चलाते समय नशा न करने आदि महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। एन एस एस वालंटियर ने नारे लगाए- सड़क सुरक्षा नियमों का करो सम्मान ना होगी दुर्घटना ना होंगे आप परेशान, नियमों को ना करें बेकार हार्न बजाकर ना करें हाहाकार, वाहन धीमा चलाएं अपना अनमोल जीवन बचाएं, सड़क सुरक्षा की यही पुकार बिना हेलमेट सब बेकार, जानता है देश का हर एक बच्चा सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात विकास श्रीवास्तव,यातायात निरीक्षण धनंजय प्रताप सिंह (टी एस आई) , संतोष सिंह के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम सभ्य जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक नागरिक, सरकार द्वारा तय नियमों को जानता हो और उनका पालन करता हो। यहां तक कि इस बारे में बच्चों और किशोरों को भी देश में सड़क नियमों के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ० सुनीता पांडेय, उपकुलसचिव श्री हरिश्चंद , कुशानुशासक प्रो० अमिता सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ० रविन्द्र कुमार गौतम सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ० ध्यानेद्र कुमार मिश्र, डॉ० धनंजय कुमार शर्मा,डॉ० हंसराज, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ० सुनीता, डॉ० अंजना वर्मा, डॉ० अनिता, डॉ० भारतीय कुरील डॉ० परिजात सौरभ, श्री अम्बुज मिश्र, शशि प्रकाश के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने रैली में बढ़चढ़ कर सहभागिता की।