MENU

गुरूनानक देव अन्तर सनबीम क्विज़ प्रतियोगिता में सनबीम लहरतारा चैम्पियन



 17/Dec/19

गुरूनानक देव जी के 550 वी जयन्ती के उपलक्ष्य में सनबीम शिक्षण समूह द्वारा अन्तर सनबीम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सनबीम बनारस की सभी शाखाओं ने तथा डी एच के (सनबीम नालेज पार्टनर) की 14 शाखाओं के छात्र-छात्राआं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देष्य छात्र/छात्राओं को सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूक करना था।

यह प्रतियोगिता देष के प्रख्यात क्विज़ मास्टर अजय पुनिया, राजीव सान्याल, लायड सलदान्हा, कुणाल सावरकर एवं प्रणव मुखर्जी द्वारा सम्पन्न करायी गयी जिसमें सनबीम लहरतारा 6 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन बना।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1361


सबरंग