Annual Conference of Women Ophthalmologists Society द्वारा नौगढ़ के गरीब वनवासियों के मोतियाबिंद का लाइव सर्जरी के माध्यम से किया गया ऑपरेशन
डा.आर.के ओझा के नेतृत्व में संचालित आर.के नेत्रालय ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर लिया।आर.के नेत्रालय के लिए गौरवपूर्ण अध्याय तब जुड़ा जब वाराणसी में आयोजित हो रहे Annual Conference of Women Ophthalmologists Society ने लाइव सर्जरी के लिए( Regional Institute of Ophthalmology )बीएचयू के होते हुए भी आर.के नेत्रालय का चुनाव किया। विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल ने कहा कि आर.के नेत्रालय में दुनियां की वो सारी बेहतरीन तकनीक मौजूद है जो किसी भी सर्जरी के लिए जरुरी होती है।आर.के नेत्रालय में मिडिया से बात करते हुए आइ०ई०पी०एस० संतोष कुमार सिंह (पूर्व डीआईजी)ने कहा कि आर.के नेत्रालय का लाइव सर्जरी के लिए चुना जाना निश्चित रुप से गौरव की बात है। डा.आर.के ओझा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आकांक्षाओं के अनुरुप आर.के नेत्रालय में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में दुनिया की बेहतरीन तकनीक एवं सुविधाएं दिया है,जो दुनियां के नेत्र चिकित्सा के हर एक कसौटी पर खरा उतरता है। महिला सर्जनों के पैनल ने बताया कि कान्फ्रेंस के दौरान हुई लाईव सर्जरी के लिए आर.के नेत्रालय में आपरेशन करना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। लाइव सर्जरी के लिए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संयोजन में मरीजों को चिन्हित किया गया है। ध्यातव्य है कि आर.के नेत्रालय में बेसहारों के लिए निःशुल्क नेत्र चिकित्सा के अभियान के अन्तर्गत अबतक लगभग 40000(चालीस हजार)से अधिक निराश्रितों के मोतियाबिंद का अद्यतन फेको विधि से निशुल्क आपरेशन कर फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित किया जा चुका है।