MENU

वाराणसी बधिर सोसाइटी ने किया एथलेटि नीलू मिश्रा का सम्मान



 17/Dec/19

मलेशिया में आयोजित एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनशीप में गोल्ड जीतने वाली नीलू मिश्रा का वाराणसी में बधिर सोसाइटी द्वारा सम्मान किया गया। वाराणसी के सिगरा स्थित कुशवाहा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष पिन्टू कुन्डू एथलिट नीलू मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर व मुँह मिठा कराकर उनका सम्मान किया और शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पिन्टू ने कहा कि नीलू जी भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन जारी रखते हुए काशी को विश्व पटल में विशिष्ट स्थान प्रदान करती रहेंगी। सचिव मुश्ताक अहमद ने विगत 16-17 नवम्बर को वाराणसी में आयोजित उत्तर प्रदेश बधिर गेम्स में कुशल संयोजन के लिए नीलू मिश्रा का आभार व्यक्त किया।

सम्मान कार्यक्रम में मुश्ताक अहमद, राजेन्द्र मुँदड़ा, वैलाश सेठ, रवि कास्तगीर, मिथिलेश कुशवाहा, सतीश सिंह, पीयूष नंदी, पंकज गोठी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4889


सबरंग