MENU

काशी के सांसद एवं पीएम मोदी के 17 दिसम्बर को काशी आगमन पर होगा उनका अभूतपूर्व स्वागत: दिलीप पटेल



 17/Dec/23

एयरपोर्ट से मिंट हाउस, मिंट हाउस से नमोघाट के बीच स्वागत स्थलों का भव्य स्वागत होगा

18 दिसंबर को सेवापुरी विधानसभा के बर्की में मोदी की होगी ऐतिहासिक मस्जिद

वाराणसी 16 दिसम्बर। तीन राज्यों में पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 दिसंबर को काशी आगमन हो रहा है। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं काशीवासियों पर उनका आगमन "हर हर महादेव" में हुआ। के गगनभेदी उद्घोष के साथ उनके प्रमुख आगवाणी करेंगे।एवं ढोल, नगाड़े, बैंड-बाजा, तासा, डमरथुंस और शंखनाद करते हुए गुलाब की पंखुड़ी की वर्षा कर अपने प्रिय न्यूनतम का अदृश्य स्वागत करेंगे।
उक्त बातें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाद वार्ता को साझा करते हुए कही। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री लाल शास्त्री शास्त्री हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से सीधे मिंट हाउस स्थित छोटा सा स्मारक प्रस्थान करेंगे। लाल बहादुर इंटरनैशनल नेशनल हवाई अड्डे से जुड़े अतुलानंद मेमोरियल के बीच, मिंट हाउस जगह बनाई गई जगह पर भाजपा कार्यकर्ता और काशी की जनता ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय परिवार का स्वागत करेगी। श्री पटेल ने कहा कि नदेसर में स्थित छोटा सा स्मारक स्मारक क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन और अनुमोदन विभिन्न देशों के सिद्धांतों से संवाद करेंगे। कहा कि नमो घाट के स्मारक से नमो घाट के बीच की जगह काशी की जनवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय न्यूनतम का स्मारक का स्वागत करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों से संवाद करेंगे। उस दिन रात्रि विश्राम काशी में करेंगे। उनके दिवंगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बर्की में प्रस्थान के लिए आयोजित हुए। बर्की स्थित मंदिर स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह से संवाद करेंगे। प्राइम प्राइम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 19154 करोड़ से भी अधिक की अधिकांश की रचनाएँ और 6575.61 करोड़ की फ़िल्में शामिल हैं। इसके बाद वहां भव्य मंदिरों का आयोजन किया गया।उसने कहा कि सभी कार्यक्रमों और मंदिरों की सफलता के लिए सभी के स्वागत के लिए पूरी कर ली गई है और रिश्ते में शामिल रहस्य और रहस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दी गयी है।पत्रकार बातचीत के दौरान भाजपा के मौलाना एवं वकील हंसराज बिल्डर, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर अशोक तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी एवं सह आशुतोष संतोष सोलापुरकर उपस्थित रहे।



 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6838


सबरंग